सहारनपुर। सपा नेता के आवास पर श्रम विभाग के नाम पर पंजीकरण कराने के लिए हो रही अवैध वसूली की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिलाधिकारी के आदेश पर गांव पहुंची पुलिस को देख आरोपित मौके से फरार हो गया पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में थाना नागल क्षेत्र के गांव खटोली के ग्राम प्रधान जमील अहमद व सपा नेता के आवास पर बैठे कुछ लोग श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के नाम पर ग्रामीणों से चार-चार सौ रुपये वसूलते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो उक्त लोग लगातार दो दिन से गांव में आ रहे थे और श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के लिए अवैध वसूली में लगे हुए थे ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कर्मचारी ने बताया था कि पंजीकरण कराने के बाद उनके खाते में एक हजार रुपये सरकार की ओर से आएंगे और उन्हें राशन भी मुफ्त में मिलेगा। जिसके चलते वह कर्मचारियों के चुंगल में फंस गए। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने थाना नागल पुलिस को मौके पर पहुंच कार्रवाई के आदेश दिए। जैसे ही पुलिस बल गांव पहुंचा तो लोगों से अवैध उगाही कर रहा आरोपित मौके से फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए फरार हुए व्यक्ति के दो साथियों को हिरासत में लिया है। देर शाम उप श्रम आयुक्त एनके चौधरी ने थाना गागलहेडी क्षेत्र के गांव मांडेबास निवासी शमशाद पुत्र इलियास व अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि आरोपित श्रम विभाग के नाम से खटोली गांव में फर्जी कैंप लगाकर लोगों से अवैध उगाही कर रहे थे जिसकी जानकारी मिलने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित शमशाद पुत्र इलियास समेत 12 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। गौरतलब हो कि खटोली के ग्राम प्रधान के पुत्र मेरठ स्नातक क्षेत्र से सपा के टिकट पर एमएलसी के प्रत्याशी हैं। जिसके बाद से सत्ता और विपक्ष के नेताओं में पूरे प्रकरण को लेकर अंदरूनी खींचतान का दौर भी जारी है।
थाना नागल क्षेत्र के खटोली गांव में ग्राम प्रधान के आवास पर ग्रामीणों से अवैध उगाही की सूचना मिली थी। तत्काल गांव में पुलिस भेजी गई थी पूरे प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दिनेश कुमार पी, एसएसपी सहारनपुर।